Shashi Tharoor on Pakistan Ceasefire Violations: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन (10 मई, 2025) सीजफायर का ऐलान किया गया, लेकिन इसके करीब 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत में कई जगहों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान की इस हरकत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सायराना अंदाज में हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, “उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?’ इससे पहले सीजफायर समझौते पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है. शांति सबसे ज्यादा जरूरी है. भारत कभी भी एक लंबे युद्ध के पक्ष में नहीं था, लेकिन भारत आतंकवादियों को एक कड़ा सबक सिखाना चाहता था और भारत ने सभी आतंकवादियों को सबक सीखा दिया है.”
उसकी फितरत है मुकर जाने कीउसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
पाकिस्तान ने चंद घंटे में तोड़ा सीजफायर समझौताशनिवार को दिनभर तनाव की स्थिति के बाद शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर रोक लगाने के समझौते पर ट्वीट किया. ट्रंप के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय से भी बयान आ गया कि पाकिस्तान के कहने पर भारत संघर्ष आगे न बढ़ाने के समझौते पर राजी है. इसके बाद लगने लगा कि पाकिस्तान की तरफ से हमले बंद हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पाकिस्तान ने चंद घंटे में ही समझौते को तोड़ दिया और भारत पर ड्रोन से अटैक करने लगा, जिसका भारत ने भी बखूबी जवाब दिया और ड्रोन को मार गिराया.
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया और पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया, लेकिन भारत ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया. संघर्ष बढ़ता देख अमेरिका ने दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश की, जिसके बाद बीते दिन (10 मई) को सीजफायर समझौता किया गया, जिसका पाकिस्तान ने उल्लंघन किया.
ये भी पढ़ें-
India Pakistan Attack News Live: जम्मू-कश्मीर में PAK का एक और हमला नाकाम, सेना ने मार गिराया ड्रोन; जैसलमेर में रेलवे स्टेशन बंद
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS