India Pakistan Ceasefire News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है. पाकिस्तान की अपील के बाद बीती शाम (10 मई, 2025) को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते पर बात बनी, लेकिन पड़ोसी मुल्क ने फिर से इसका उल्लंघन किया. बीती रात करीब 8 बजे जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे गए और विस्फोटों की आवाज़ें भी सुनी गईं. पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
पढ़ें विदेश सचिव विक्रम मिसरी का पूरा बयान
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल के बीच आज (10 मई) शाम को हुई सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है. यह आज सीजफायर पर बनी सहमति का उल्लंघन है. भारतीय सेना इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रही है और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम पाकिस्तान से सीजफायर उल्लंघन को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने की अपील करते हैं. सेना स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. धन्यवाद.’
विक्रम मिसरी ने बीती शाम (10 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समयानुसार आज करीब दोपहर 3:35 बजे भारत के डीजीएमओ को फोन किया.’’ विदेश सचिव ने कहा कि सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं और दोनों पक्षों के डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने किया भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान
विक्रम मिसरी के बयान से कुछ मिनट पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर भारत-पाकिस्तान में सीजफायर समझौते की घोषणा की. उन्होंने कहा, “अमेरिका की मदद से लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तुरंत सीजफायर पर सहमति जताई. दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए बधाई और ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”
ये भी पढ़ें-
‘मुझे आप दोनों पर गर्व है…’, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अब क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS