न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बहुत से सैलानियों ने अभी से हिल स्टेशनों पर डेरा डाल दिया कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति दिख रही है. हालात ये हैं कि पानी की पाइपलाइनें में बर्फ जम चुकी है. जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने पर्यटकों से घाटी का दौरा करने से बचने की सलाह दी है.न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बढ़ती पर्यटकों की संख्या और वाहनों ने पहाड़ों पर मजा किरिकिरा करना शुरू कर दिया है. नए साल पर शिमला का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि उस दिन बर्फबारी होने की संभावना नहीं है, जो पर्यटकों के लिए अच्छी बात है.नये साल के दिन मनाली का न्यूनतम तापमामन -1°C रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी 2025 को यहां मौसम साफ नहीं रहेगा. यहां बारिश का अनुमान भी लगाया गया है, जिससे नये साल का जश्न फका पड़ सकता है.हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला घूमने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां कड़ाके की ठंड तो पड़ेगी, लेकिन मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है.उत्तराखंड में कई ऐसा जगहें हैं, जहां नये साल पर पर्यटक घूमने जा सकते हैं. राजधानी देहरादून, नैनीताल लैंसडाउन और मसूरी में एक जनवरी को मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है. नये साल पर यहां धूप निकल सकती और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.खूबसूरत हिल स्टेशन में शुमार नैनीताल में एक जनवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, नये साल पर यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मसूरी में भी नये साल के दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना नहीं है.मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में 27 से लेकर 29 दिसंबर तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
Published at : 26 Dec 2024 10:29 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS