Summer Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गर्मी के सीजन का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मार्च से मई तक के इस पूर्वानुमान में बताया गया है कि दक्षिण भारतीय राज्यों और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर मध्य और उत्तर भारत में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ेगी. सुदूर उत्तर, दक्षिण और पूर्वी राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में हीटवेव का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में इस बार अधिकतम तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहने वाला है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के भी ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहेगा. कुल मिलाकर दक्षिण भारत के चार राज्यों के कुछ इलाकों और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहने की संभावना है.
तमिलनाडु और केरल में अधिकतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के भी दक्षिणी हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य ही रहेगा. वहीं पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
इस गर्मी में न्यूनतम तापमान के मामले में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. तमिलनाडु और केरल के कुछ एक इलाकों को छोड़कर पूरे देश में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव का ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिलेगा. इनके अलावा पूरे भारत में भीषण गर्म हवाएं चलने का अनुमान है. पश्चिमी भारत के इक्का-दुक्का इलाके लू के थपेड़ों से बच सकते हैं.
मार्च के महीने में पूरे दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से और मध्य प्रदेश तक में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मार्च में बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है. कश्मीर के कुछ इलाकों में भी यही स्थिति है. बाकी पूरे देश में सामान्य से कम बारिश होगी.
यह भी पढ़ें…
Delimitation: UP में 80 से 128 तो बिहार में… नए परिसीमन के बाद किस राज्य की कितनी बढ़ेंगी सीटें, जानें क्यों बढ़ रही साउथ की बेचैनी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS