उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार (22 जनवरी) को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. यूपी सरकार के मंत्रियों का गंगा स्नान का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीएम योगी के उपर उनके मंत्री हंसी ठहाके के बीच गंगा जल की भी बौछार कर रहे हैं. सीएम योगी का गंगा में स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS