भारत-इजरायल समिट में पीयूष गोयल ने किया ‘पेजर’ का जिक्र, चारों ओर लगने लगे ठहाके

Must Read

India Israel Summit: भारत और इजरायल के बीच दोस्ताना रिश्ते लगातार एक नए आयाम को छू रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को दिल्ली में इजरायल बिजनेस फोरम के डेलिगेशन का जमावड़ा देखने को मिला. इजरायल से 100 से भी ज्यादा बिजनेसमैन का डेलीगेशन दिल्ली में दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते को और भी प्रगाढ़ करने के लिए इकट्ठा हुआ. 
दिल्ली में आयोजित इस समिट में इजरायल के इकोनॉमी और उद्योग मंत्री एमके नीर बरकत और इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इजरायल के मंत्री बरकत ने दोनों देशों के सामने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा,’ जिस तरह इजरायल कई दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है वैसे ही भारत भी पिछले कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेलता आया है.’ 
‘हम हमास को खत्म करके रहेंगे’इजरायल के उद्योग मंत्री बरकत ने हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘7 अक्टूबर को हुए वीभत्स आतंकवादी हमले में जिस तरह पीएम मोदी ने हमारा सबसे पहले साथ दिया इसके लिए हम उनके आभारी हैं. जिस तरह हमास ने हम पर अटैक किया वैसी तस्वीर हमने हिटलर के शासन के नाज़ी होलोकास्ट के बाद नहीं देखी थी लेकिन हमारा दृढ़ निश्चय है कि हम हमास को खत्म करके रहेंगे.’
‘इजरायल के सामने बड़ी चुनौतियां’इजरायल की चुनौतियों के बारे में बोलते हुए मंत्री बरकत ने कहा, ‘इस वक्त हम 7 मोर्चों पर जिहादियों का सामना कर रहे हैं. पूरी दुनिया में हम इकलौते यहूदी देश है, क्योंकि हमारे पास कोई और जगह नहीं है इसलिए हमें ये लड़ाई जीतना ही होगी और यही DNA हमारे बिजनेसमैन में भी है.’ उन्होंने कहा, ‘युद्ध के बावजूद इजरायल के बिजनेसमैन ने हमारी अर्थव्यवस्था को बनाए रखा है. पीएम मोदी और पीएम नेतनयाहू के बीच बहुत गहरे रिश्ते हैं. भारत बहुत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. इजरायल और भारत दोनों ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है लेकिन अभी ये पर्याप्त नहीं है. भारत एक उभरती हुई शक्ति है और हम चाहते हैं कि भारतीय कंपनी इजरायल में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए.’ 
पेजर का जिक्र करते ही हंस पड़े लोगकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जब अपना संबोधन शुरू किया तो एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े और तालियां बजाने लगे. ये शब्द था पेजर. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जैसे ही पेजर शब्द कहा. लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इजरायल के मंत्री एमके नीर बरकत से कहा, ‘आपने जो पेजर के साथ किया उसका संदेश पूरे दुनिया में बहुत साफ गया कि अगर संप्रभु देश के ऊपर हमला करोगे तो ऐसा ही जवाब मिलेगा.’ 
सर्जिकल स्ट्राइक का किया जिक्रसर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बगैर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘भारत ने भी इजरायल की तरह दशकों से आतंकवाद का दंश झेला है. भारत भी आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करना चाहता है. जब हमारे पड़ोसी देश ने भारत की जमीन पर हमला किया तो हमने आतंकवादियों की सटीक लोकेशन खोज कर उन पर सर्जिकल स्ट्राइक की. जब उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो हमने फिर एयर स्ट्राइक की.’ इजरायली बंधकों की रिहाई की आशा करते हुए केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि इजरायल के जिन नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है वो जल्द ही सुरक्षित वापस आ जाएंगे.’
‘Obama Care’ फेल हो गया लेकिन ‘आयुष्मान भारत’ सफल2014 के बाद भारत की गौरव गाथा का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा, ‘अमेरिका में ‘Obama Care’ फेल हो गया लेकिन भारत में हमारी आयुष्मान भारत स्कीम बेहद सफल है. भारत ने जो पिछले 10 सालों में किया है वो किसी भी भारतीय की कल्पना से भी परे है. हमें बहुत नाजुक और कमजोर अर्थव्यवस्था मिली थी. 2014 से पहले दुनिया हमें एक नाजुक अर्थव्यवस्था कहती थी लेकिन अभी हमारी अर्थव्यवस्था तीन पिलर पर आधारित है.’
ये भी पढ़े:
भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक बयान मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 24 मार्च को होगी सुनवाई

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -