चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पानी पीते नजर आए थे. उनकी यह तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि रमजान का महीना है और इस पवित्र महीने में शमी ने रोजा नहीं रखा था.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में रोजा न रखने के कारण मोहम्मद शमी को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी तक ने शमी पर निशाना साधा. मौलाना ने तो शमी को क्रिमिनल तक कह दिया था.पिछले तीन दिनों से मुस्लिम समाज की ओर से लगातार आलोचना झेल मोहम्म शमी को अब कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का साथ मिला है. शमा मोहम्मद ने कहा है कि जब आप यात्रा पर हों तो आपको रोजा रखने की अनिवार्यता नहीं है.शमा मोहम्मद ने कहा, ‘मोहम्मद शमी अभी अपने घर पर नहीं हैं. वह एक स्पोर्ट्स में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्हें प्यास लगती रहेगी. कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता है कि जब आप कोई स्पोर्ट्स में भाग ले रहे हो तो आपको उपवास करना ही होगा.’शमा मोहम्मद ने कहा, ‘इस्लाम एक साइंटिफिक धर्म है. आप देखेंगे कि गणित इस्लाम से ही आया है. कुरान में दूसरे ही वर्स में लिखा है कि मैंने इंसानों को खून के कतरे से बनाया है, यहां कहने का मतलब था कि स्पर्म से बनाया है तो इस्लाम को आप देखेंगे तो पाएंगे कि यह बेहद आधुनिक साइंटिफिक धर्म है. ऐसे में शमी पर विवाद बेफिजूल है.’शमा मोहम्मद वही कांग्रेस नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित बहुत ज्यादा वजनदार हैं, उऩ्हें अपना वजन कम करना चाहिए.रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद शमा मोहम्मद को देशभर के क्रिकेट फैंस से लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से खरी खोटी सुननी पड़ी थी. बाद में शमा मोहम्मद को सफाई में देनी पड़ी थी.
Published at : 07 Mar 2025 10:25 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS