India Condemns security breach EAM Jaishankar: लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के सामने आकर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. इसको लेकर अब भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है. MEA ने इसे भड़काऊ गतिविधि बताते हुए इसकी निंदा की और इसे लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग बताया है.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन के फुटेज देखे हैं. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं. हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने राजनयिक दायित्वों को पूरी तरह से निभाएगी.’
यह घटना बुधवार (5 मार्च) की है जब विदेश मंत्री चैथम हाउस पहुंचे तो वहां पहले से ही खालिस्तान समर्थक मौजूद थे. वो भारतीय तिरंगा और लाउडस्पीकर लेकर वहां खड़े हुए थे और देश विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. बाद में जब वह चैथम हाउस से रवाना हुए तो एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने तिरंगे को फाड़ दिया.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS