कहां गिरेगा बम और कहां होगी फायरिंग? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देशभर में मॉक ड्रिल आज

Must Read

India War Mock Drill: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किये जाने के बाद विभिन्न राज्यों ने बुधवार को अभ्यास करने की घोषणा की.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘नए और जटिल खतरे’ सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को आपात स्थिति में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया और विद्यालयों को यह समझने में मदद करने के लिए एक वीडियो साझा किया गया कि उचित ‘मॉक ड्रिल’ कैसे की जाए.
राष्ट्रव्यापी ‘मॉक ड्रिल’ के तहत दिल्ली में अधिकारी बुधवार को शाम चार बजे शहर भर में 55 स्थानों पर ऑपरेशन अभ्यास का संचालन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास में हवाई हमलों, आग लगने और खोज-बचाव अभियानों जैसी विभिन्न आपात स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा, “सभी विद्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि वे ‘मॉक ड्रिल’ में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की टीमों के साथ सही भावना से सहयोग करें. इस अभ्यास का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच सुरक्षा, तैयारी और नागरिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है.”
मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित पांच जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में ‘मॉक ड्रिल’ के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं. यादव ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ के संबंध में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बुधवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.
पंजाब में बुधवार को 20 स्थानों पर होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी कर ली गई है. पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बुधवार को राज्य में जिन 20 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी, उनमें फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इस अभ्यास के दौरान गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा.
गुजरात के 13 जिलों में 19 स्थानों पर बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ‘मॉक ड्रिल’ के लिए अधिकारियों द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा की गई.
राज्य के जिन 19 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ होनी है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, काकरापार (सूरत), जामनगर, गांधीनगर, कच्छ, भुज (कच्छ), नलिया (कच्छ), कांडला (कच्छ), वाडिनार (जामनगर), भावनगर, भरूच, अंकलेश्वर (भरूच), ओखा (देवभूमि द्वारका), डांग, मेहसाणा, नर्मदा और नवसारी शामिल है.
महाराष्ट्र के 10 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
महाराष्ट्र के 10 जिलों में 16 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. इसके साथ ही पुणे में ‘सिविल डिफेंस’ अधिकारियों ने मंगलवार को शहर भर में लगाए गए करीब 75 सायरन का परीक्षण किया.
‘सिविल डिफेंस’ के कोथरुड संभाग के डिवीजनल वार्डन योगेश परदेशी ने बताया, “मॉक ड्रिल’ के बारे में दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद, हमने सायरन का परीक्षण शुरू कर दिया. हमारे कर्मचारी यह सत्यापित कर रहे हैं कि सायरन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.” उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, रक्षा बलों और चिकित्सा सेवाओं सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.
ओडिशा के 12 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
वहीं ओडिशा के 12 जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. ओडिशा सरकार ने मंगलवार को यहां एक तैयारी बैठक की, जिसमें अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ओडिशा समेत सभी राज्यों से बुधवार को शाम चार बजे ‘मॉक ड्रिल’ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ अंगुल, खुर्दा, बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, गंजम, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट, संबलपुर और सुंदरगढ़ में की जाएगी.
‘मॉक ड्रिल’ एक सप्ताह तक जारी रहेगी और इसे गांव स्तर पर भी किया जाएगा. सारंगी ने बताया कि अग्निशमन विभाग कुछ शहरी इलाकों में ‘मॉक ड्रिल’ करेगा जबकि ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) बुधवार को तटीय इलाकों में अभ्यास करेगा. कर्नाटक के बेंगलुरू, कारवार और रायचूर में भी बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यास एक सप्ताह तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य तैयारियों व संसाधनों में कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना है. ठाकुर ने बताया, “राज्य में तीन स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी, जिसमें बेंगलुरू शहर भी शामिल है. बेंगलुरु में कई रक्षा प्रतिष्ठान है और यह कर्नाटक का एक बहुत ही संवेदनशील जिला है.”
उन्होंने बताया, “दूसरा स्थान उत्तर कन्नड़ जिले में कारवार है, जहां कैगा परमाणु ऊर्जा केंद्र है. तीसरा स्थान रायचूर है, जिसे वहां ताप बिजली संयंत्र के कारण चुना गया है.” ठाकुर ने पत्रकारों को बताया, “हमने गृह मंत्रालय के साथ ‘मॉक ड्रिल’ के घटकों पर चर्चा की है.”
झारखंड के किन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
झारखंड के पांच जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमोल वी होमकर ने बताया कि आपात स्थिति की तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए पांच जिलों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.
उन्होंने बताया, “यह अभ्यास जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. अभ्यास के दौरान, कुछ आपात स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा, पुलिस, अग्निशमन सेवा, चिकित्सा दल और जनता जैसी विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों का अध्ययन किया जाएगा.”
कश्मीर घाटी के छह जिलों में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. यह ‘ड्रिल’ कश्मीर के अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, श्रीनगर, उरी (बारामुल्ला जिले में) और अवंतीपोरा (पुलवामा जिले में) में की जाएगी. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा कश्मीर निदेशालय द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार, ‘ड्रिल’ बुधवार शाम चार बजे होगी. परामर्श के मुताबिक, “आपात स्थिति के लिए नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए, बुधवार को शाम चार बजे ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.’’
तमिलनाडु सरकार ने चेंगलपट्टू जिले के कलपक्कम स्थित मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (एमएपीएस) और चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में बुधवार शाम चा बजे ‘मॉक ड्रिल’ करने की घोषणा की है. इन राज्यों के अलावा बिहार, असम, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले और तेलंगाना के हैदराबाद के चार स्थानों पर भी ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी.
यह भी पढ़ें : ‘या तो हम बचेंगे या फिर…’, भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दुनिया को दी धमकी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -