भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF, ब्लूमबर्ग और Goldman Sachs समेत कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां कह चुकी हैं कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ ही सालों में वह टॉप तीन सुपरपावर देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. जर्मनी और जापान को पीछे छोड़कर बहुत जल्द भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि 2028 के बाद भारत जो रफ्तार पकड़ेगा तो फिर रुकेगा नहीं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में कहा कि भारत का स्वर्ण युग शुरू हो गया है और देश सबसे तेज विकास दर हासिल करेगा. मुख्यमंत्री नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र स्थिरता प्रदान करता है और हर कोई विकसित भारत-2047 के लक्ष्य पर भरोसा कर रहा है.
चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (22 जनवरी, 2025) रात संवाददाताओं, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के समकक्षों के साथ बातचीत में कहा, ‘भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है… दुनिया देख रही है और वे अब भारत की ओर देख भी रहे हैं. इतने सारे क्षेत्र, अवसर भी प्रचुर हैं… भारत के लिए स्वर्ण युग शुरू हो गया है.’
ब्लूमबर्ग एनालिटिक्स का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि भारत 2028 से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा और उसके बाद देश रुकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि ब्रांड इंडिया 10 साल पहले की तुलना में बहुत मजबूत है, जो साल दर साल मजबूत होता जा रहा है.
चंद्रबाबू नायडू ने अपने पिछले अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘मैंने भारत में सब कुछ देखा है. हमेशा चर्चा होती थी कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. यहां तक कि राष्ट्र प्रमुखों के साथ भी मेरे कड़वे अनुभव रहे हैं, मैं अब उन सभी लोगों का नाम नहीं लेना चाहता. मैं भी यही भाषा बोलता था कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और भारत ऐसा देश होगा जिस पर सबकी नजर रहेगी, लेकिन वे (राष्ट्र प्रमुख) मुझसे कहते थे कि आप अधिक आशावादी हैं, भारत में यह नहीं होगा.’ हालांकि, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ लोग ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन क्षमता बहुत विशाल है.
ब्रिटेन के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) की 2019 की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2026 तक जर्मनी और 2034 तक जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 2026 तक ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा. भारत अभी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की लिस्ट में पांचवें नंबर है.
यह भी पढ़ें:-केंद्र का Ola-Uber को नोटिस, पूछा- ‘iPhone और Android पर अलग-अलग क्यों है किराया?’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS