जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, अब बस ये तीन देश आगे

Must Read

India Becomes 4th Largest Economy: जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार (24 मई, 2025) को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने ये जानकारी दी. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है. बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम चार हजार डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए आगे कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है. भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे.”
नीति आयोग के सीईओ ने किया बड़ा दावानीति आयोग के सीईओ ने कहा कि हम अपनी योजना पर कायम हैं और अलग सब कुछ सही रहता है तो अलगे ढाई-तीन सालों में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जब US Tariff के चलते दुनियाभर में हलचल है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत की ग्रोथ को नहीं रोक सके हैं. बीवीआर सुब्रमण्यम ने टैरिफ और Apple iPhone पर कही ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति के Apple iPhone पर टैरिफ लगाने से जुड़े एक सवाल पर सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का निर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या किसी और जगह पर. आगे टैरिफ क्या होगा, यह अभी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम निर्माण के लिए सस्ती जगह जरूर होंगे.”
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए और अजरबैजान को लगेगा झटका! CM सुक्खू ने PM मोदी से कर दी बड़ी मांग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -