कॉर्पोरेट मंत्रालय के चौंकाने वाले खुलासे! भारत में दिवालिया कंपनियों का आंकड़ा 40,000 पार

0
25
कॉर्पोरेट मंत्रालय के चौंकाने वाले खुलासे! भारत में दिवालिया कंपनियों का आंकड़ा 40,000 पार

Bankruptcy Crisis: भारत में अप्रैल 2018 से लेकर सितंबर 2024 तक कुल 40,943 कंपनियां दिवालिया हो चुकी है. ये जानकारी हाल ही में कॉर्पोरेट मंत्रालय की ओर से दी गई. जिसमें बताया गया कि बीजेपी सांसद राज्य प्रताप गुड्डी के सवाल का जवाब देते हुए मंत्रालय ने इस अवधि के दौरान कितनी कंपनियां दिवालिया घोषित हुई इसकी जानकारी शेयर की गई. मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस छह साल की अवधि में दिवालिया होने वाली कंपनियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.
कॉर्पोरेट मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2019 तक 9,243 कंपनियां दिवालिया हो गई. इसके बाद अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक ये आंकड़ा बढ़कर 12,373 कंपनियों तक पहुंच गया. कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच 3,392 कंपनियां दिवालिया हुई जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 4,855 कंपनियां दिवालिया हो गई. अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 4,730 कंपनियों ने दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया पूरी की और अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक यह संख्या 4,014 रही. इस साल के पहले छह महीनों में अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक 2,336 कंपनियां दिवालिया घोषित हो चुकी हैं.
दिवालिया कंपनियों से भयंकर वसूली
जानकारी के अनुसार दिवालिया कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से संबंधित एक और महत्वपूर्ण आंकड़ा सामने आया है. कॉर्पोरेट मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कुल 3,396 कंपनियों से करीब 3,74,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम वसूली जा चुकी है.
ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि सरकार ने दिवालिया कंपनियों से पैसे वसूलने के लिए अलग-अलग रणनीतियों और तरीकों का उपयोग किया है, ताकि यह प्रक्रिया प्रभावी रूप से चल सके और अधिक से अधिक वित्तीय वसूली की जा सके.  इसके बावजूद पूरे देश में दिवालिया हो रही कंपनियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: BJP ने गोधरा कांड से की संभल हिंसा की तुलना! जियाउर रहमान बर्क बोले- पुलिस के साथ आए थे हुड़दंगी, जानें बवाल पर किसने क्या कहा
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here