एबीपी नेटवर्क इंडिया @2047 समिट में पहुंचेंगी दुनियाभर की बड़ी हस्तियां, यहां देखें लाइव स्ट्री

Must Read

ABP Network India@2047 Summit: दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत अब इतिहास के एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, जो वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हम उभरती चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं. भारत 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बन जाएगा, जो स्वतंत्रता की एक शताब्दी का प्रतीक होगा. पीएम नरेंद्र मोदी के इसी विजन को एबीपी नेटवर्क की ओर से एक वैचारिक मंच दिया जा रहा है.
एबीपी नेटवर्क इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत को आगे ले जाने वाली दूरदर्शी सोच और उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने वालों को मंच देता है. इंडिया @ 2047 में विचारों का संगम होता है, रणनीतियां सामने आती हैं और अगली पीढ़ी (युवा जो भारत के भविष्य का निर्माण करेंगे) प्रेरित और सशक्त होते हैं. यह सम्मेलन एक ऐसी धुरी के रूप में कार्य करता है, जहां भारत आजादी के 100वें साल तक दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं, समाज और संस्कृतियों के प्रभावों के रोडमैप पर काम करेगा.
एबीपी नेटवर्क का यह शिखर सम्मेलन अलग है. यह केवल चर्चाओं के लिए एक मंच नहीं है, बल्कि एक सोच है जो राष्ट्र को आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को आकार देने की दिशा में स्पष्टता और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.
पीएम मोदी होंगे मुख्य वक्ता
एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 SUMMIT में मुख्य वक्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अमिर खान, टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स, पूर्व क्रिकेटर मिताली राज, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, अमुल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता, बॉक्सर लवलीना बोरगोहिन समेत कई गणमान्य हस्ती भी पहुंचेंगे.
यहां देखें लाइव स्ट्रिमिंग
एबीपी न्यूज (हिंदी)- न्यूज (अंग्रेजी)- न्यूज यूट्यूब-
ये भी पढ़ें :  ‘7 मई को कराएं ब्लैक आउट एक्सरसाइज, हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल’, गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -