‘शमा सिकंदर को निकाल देना चाहिए’, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइल से पहले बोली BJP

Must Read

BJP Vs Congress: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जीत से कोई खुशी नहीं होती. उनका आरोप है कि 140 करोड़ भारतीय जब देश की सफलता का जश्न मनाते हैं तब कांग्रेस उससे नाखुश रहती है. उन्होंने कहा कि आज जब भारत सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहा है तब भी कांग्रेस का रवैया नेगेटिव है.
भंडारी ने कांग्रेस नेता शमा मुहम्मद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश की जीत और उन्नति में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उनका कहना था कि कांग्रेस को अगर भारत की उन्नति और खेल में जीत की परवाह होती तो उनके नेता इस तरह के बयान नहीं देते.
इंडिया गठबंधन पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि उनके नेता हिंदू विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने हिंदुओं के खिलाफ साजिशें रची थीं और आज कांग्रेस और उनके सहयोगी दल उसी विचारधारा को अपना रहे हैं. भंडारी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के लोग औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं और उसी मानसिकता के तहत काम कर रहे हैं.
देश को हिंदू विरोधी मानसिकता से सावधान रहने की सलाह-प्रदीप भंडारी
प्रदीप भंडारी ने आखिर में कहा कि देश को ऐसी मानसिकता से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने भारतीय जनता से अपील की कि वे राष्ट्रवादी सोच को आगे बढ़ाएं और उन दलों को समर्थन दें जो भारत की एकता और सम्मान के लिए काम करते हैं.
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -