भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ रही दोस्ती, पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर

Must Read

Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. पहलगाम हमले के बाद दोनों ही देश कई बड़े फैसले ले चुके हैं. इस बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच दोस्ती बढ़ती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर हो सकती है. अफगानिस्तान मामलों के विशेषज्ञ आनंद प्रकाश ने हाल ही में काबुल में तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी से मुलाकात की. अफगानिस्तान में अभी तालिबान सरकार सत्ता में है.
मुत्तकी और आनंद प्रकाश की मुलाकात के दौरान भारत-अफगानिस्तान के बीच व्यापारिक मसलों पर चर्चा हुई. इसके दौरान इस मीटिंग राजनीति भी मुद्दा रही. अफगानिस्तान की न्यूज वेबसाइट TOLO न्यूज के मुताबिक मुत्तकी ने आनंद प्रकाश से बातचीत के दौरान कहा, ”वर्तमान में अफगानिस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए अनुकूल अवसर उपलब्ध हैं.”
जिया अहमद तकाल ने निवेशकों को दिया खास मैसेज –
विदेश मंत्रालय में जनसंपर्क प्रमुख जिया अहमद तकाल ने कहा, “कार्यवाहक विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि अफगानिस्तान मौजूदा समय में महत्वपूर्ण निवेश अवसर दे रहा है, जिनका भारतीय निवेशकों को लाभ उठाना चाहिए.”
भारत के लिए क्यों खास रही यह मीटिंग –
भारत और अफगानिस्तान की यह मीटिंग बहुत ही खास समय पर हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव की स्थिति है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर एक्शन लिया है. पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कुछ कदम उठाए हैं. इस बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकी पाकिस्तान को झटका दे सकती है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी.
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारत ने इसके बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
यह भी पढ़ें : चीनी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल, हैंडलर्स के संपर्क में थे आतंकी; पहलगाम हमले में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -