Former RTO constable Saurabh Sharma: काली कमाई से करोड़ों रुपये इकट्ठा करने आरोपित पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब इनकम टैक्स विभाग एक्शन मोड में है. इन टेक्स डिपार्टमेंट ने 50 से अधिक लोगों की सूची की तैयार की है.
डिपार्टमेंट नोटिस देकर इन लोगों को बुलाने की तैयारी कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के बाद कई और नए राज सामने आ सकते हैं. इस दौरान इन लोगों से काली कमाई को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
लोकायुक्त पुलिस ने नहीं ले लिए स्वजन और करीबियों के बयान
लोकायुक्त पुलिस ने अभी तक सौरभ शर्मा के स्वजन और करीबियों का बयान नहीं लिया है. जांच अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने सौरभ के घर जाकर उसकी मां उमा शर्मा से पूछताछ की थी. हालांकि उन्होंने अभी तक सौरभ शर्मा के करीबियों और कर्मचारियों से कोई पूछताछ नहीं की है. लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा और उसके करीबी चेतन गौर के आवास पर 18 दिसंबर को छापा मारा था। इसके बाद भी अभी तक सिर्फ उसकी मां का ही बयान दर्ज हुआ है. इसके बाद से लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं
रेड के दौरान मिली रजिस्ट्रियां
जानकारी के अनुसार, पुलिस को छापेमारी के दौरान 20 से 30 रजिस्ट्रियां मिली हैं. इसके बारे में भी पूछताछ की जानी है कि ये बेनामी हैं या नहीं. इसके अलावा उनसे भी पूछताछ की जाएगी, जिनके नाम पर संपति है. अगर ये लोग कहते हैं कि सौरभ ने ही संपति की कीमत चुकाई हैं और इसका उपयोग उसके स्वजन कर रहे हैं तो इसे बेनामी की श्रेणी में रखा जाएगा.
चेतन का बयान भीं नहीं हुआ है दर्ज
सौरभ के करीबी चेतन गौर ने ईडी और आयकर में बयान दर्ज करा दिए हैं, लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उससे भी अभी तक पूछताछ नहीं की है.जिस कार से 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे, वो चेतन के नाम पर ही थी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS