Piyush Goyal On Budget 2025: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार (01 फरवरी, 2025) को एबीपी न्यूज पर बजट 2025 की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय अब पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी. इससे न केवल मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा, बल्कि उच्च आय वर्ग का भी कर भार कम होगा. उन्होंने कहा, “शायद ही कोई होगा जो इस नए टैक्स स्लैब से छूटेगा.”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में कहा कि यह बजट कोई चुनावी बजट नहीं, बल्कि जनता को राहत देने वाला बजट है. विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों और आम जनता के लिए काम करते हैं, लेकिन विपक्ष को यह समझ नहीं आ रहा. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार पहले ही तय थी. उन्होंने कहा कि इस बजट का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं, क्योंकि दिल्ली में बीजेपी पहले से ही मजबूत स्थिति में है.
बिहार के लिए योजनाएं और विपक्ष की आलोचनाबिहार को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य के लिए कई योजनाएं दी हैं. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें योजनाओं से समस्या है, तो उन्हें जनता के सामने जाकर यह कहना चाहिए कि उन्हें मखाना बोर्ड और बिहार के लिए दी गई अन्य योजनाएं नहीं चाहिए. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “इतना फेल है विपक्ष कि वे जनता की भलाई को भी नकार रहे हैं.”
तेल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की नजरपीयूष गोयल ने कहा कि सरकार तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए हुए है. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ी थीं, तो मोदी सरकार ने आयात शुल्क शून्य कर दिया था, जिससे आम जनता पर महंगाई का बोझ न पड़े. गरीबों को मुफ्त अनाज योजना जारी रहेगी, जिससे किसी को भी भोजन की समस्या न हो. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस शासित राज्यों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हैं, जबकि केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों ने दाम कम किए हैं.”
बजट को बताया संतुलित और समावेशीबजट को भारत की प्रगति का बजट बताते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार हर वर्ग की तरक्की सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. अमीर लोग टैक्स दें, जिससे जनता की सेवा हो, यही सरकार की प्राथमिकता है. सरकार किसानों के हितों का ध्यान रख रही है, जिससे उनकी आय में कोई कमी न हो.
पीयूष गोयल ने बजट 2025 को ऐतिहासिक और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से जनता को राहत देने वाला है और किसी चुनावी लाभ के लिए नहीं बनाया गया. अब देखने वाली बात होगी कि जनता इस बजट को किस तरह से स्वीकार करती है.
ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS