Pul Bangash Sikh Murder Case: 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश सिख हत्याकांड मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक अहम सुनवाई हुई. इस मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल सीबीआई जज जितेंद्र सिंह ने सीएफएसएल के एस इंगरसाल की गवाही अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराया.
कोर्ट में पेश किया गया वीडियो सबूतअभियोजन पक्ष के गवाह एस. इंगरसाल ने बताया कि उन्होंने पांच वीडियो वाली एक सीडी की जांच की. गवाह ने स्पष्ट किया कि वीडियो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग या छेड़छाड़ नहीं की गई. सभी वीडियो क्लिप्स वास्तविक पाई गईं, और उनमें किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि नहीं मिली. वीडियो में पाए गए सभी विषय स्थान और स्क्रीन पर दिखने वाली तारीख समान रूप से थी. सीडी में मौजूद फुटेज की जांच 27 सितंबर 2022 को पूरी की गई थी. कोर्ट के आदेश के अनुसार, सीडी को खोला और वीडियो फुटेज को कोर्ट में चलाया गया.
राऊज एवन्यू कोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई को टाल दिया है. राऊज एवन्यू कोर्ट 1 नवंबर 2024 को पुल बंगश इलाके में तीन सिखों की हत्या से जुड़े एक मामले में अभियोजन पक्ष के सबूत दर्ज कर रही है.
क्या है पूरा मामला?1984 के सिख विरोधी दंगों में दिल्ली के पुल बंगश इलाके में तीन सिखों की हत्या हुई थी. इस मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सीबीआई ने टाइटलर पर दंगों को उकसाने और सिखों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप लगाए हैं. इस सुनवाई में कोर्ट ने वीडियो सबूतों की प्रामाणिकता को स्वीकार किया, जिससे मामले में अभियोजन पक्ष की स्थिति मजबूत हुई. अब देखना होगा कि अगली सुनवाई में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है.
ये भी पढ़ें: सीएम सरमा ने लगाया बाढ़ जिहाद का आरोप, असम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें कौन हैं महबूबुल हक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS