IMD Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने नरमी दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहर में खिलने वाली धूप ने कड़ाके की सर्दी से राहत दी है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने जाता अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट में बारिश और बर्फबारी की संभावना है तो उत्तर प्रदेश में कोहरा छाया रह सकता है. इस तरह का मौसम अगले कुछ दिनों तक देखा जा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश में चक्रवाती हवाओं का एक घेरा बना हुआ है. इसी वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान बादल गरज सकते हैं, बिजली भी गिर सकती है और तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां का ताममान माइनस में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर का इन दिनों मौसम साफ है. हालांकि हवा की स्पीड में कमी आने की वजह से इसकी क्वालिटी में गिरावट देखी गई है. सुबह और शाम को हल्की ठंड पड़ रही है तो वहीं, दोपहर में तेज धूप खिलने से नरादद है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने 11 फरवरी औऱ 12 फरवरी को दिल्ली में साफ मौसम की भविष्यवाणी की है. अधिकतम तामपान 27 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया है. अगले दो दिनों तक भयंकर ठंड नहीं पड़ने की संभावना जताई है. हालांकि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का सितम कम होता जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की गई है. 11 फरवरी को मौसम साफ रहेगा लेकिन पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है. 12 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहन की संभावना है. वहीं, 14 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
बिहार, राजस्थान के मौसम का हाल
बिहार के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और कुछ जिलों में आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 12 फरवरी तक बारिश का भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश के आसार! UP हरियाणा-पंजाब में समेत देशभर का जाने मौसम का हाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS