IMD Forecast on Winter: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिन में अचानक प्रदूषण बढ़ने और पारा गिरने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं. ठंड की दस्तक के बीच खराब हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. यूपी से लेकर पंजाब और हरियाणा तक अधिकतर शहरों में दिन में भी आसमान में धुंध की चादर नजर आ रही है. इस बीच शहरों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) भी लगातार खराब होता जा रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में अचानक घने कोहरे और धुंध के आने का कारण हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की तरफ हो गई है. इस वजह से पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर जमा प्रदूषण दिल्ली की तरफ आ गया है. दरअसल, जब धुआं और धूल साथ होते हैं और तापमान गिरता है तो आद्रता उसके आस-पास इकट्ठा होकर धुंध यानी कोहरे का रूप ले लेती है. इसी वजह से एक्यूआई का लेवल भी लगातार ऊपर जा रहा है. दिल्ली की बात करें तो मंगलवार रात करीब 11 बजे यहां का एक्यूआई 316 था, जबकि बुधवार सुबह 7 बजे 349 दर्ज किया गया.
15 नवंबर तक प्रदूषण करेगा तंग
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय हवाएं कमजोर हो रही हैं. ऐसे में 13 से 15 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर इसी तरह खराब बना रहेगा. हो सकता है कि इसके बाद अगले छह दिन और ऐसी ही स्थिति रहे. मंगलवार की बात करें तो हवाएं मिश्रित दिशा से चलीं. इनकी रफ्तार भी 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही. वहीं अब 13 और 14 नवंबर को हवाओं की गति 2 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
इसलिए लगने लगी है ठंड
दिल्ली में सोमवार से ठंड का अहसास भी होने लगा है. दरअसल, पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने के बाद पहाड़ों की ठंडी हवाएं दिल्ली तक पहुंच सकेंगी. ऐसे में 18 नवंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने का अनुमान है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 14 से 16 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री रह सकता है.
ये भी पढ़ें
PM आवास योजना ग्रामीण: 2024-25 में चुनावी राज्य महाराष्ट्र-झारखंड के लिए कितने घरों की मंजूरी?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS