IMD Weather Forecast Today 13 May, 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और आंधी की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा बना हुआ है. दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली राहत मिलेगी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.उत्तर प्रदेश में आज बारिश का अनुमानउत्तर प्रदेश में आज मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 मई से लू की शुरुआत हो सकती है. आज हल्की बारिश और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की संभावना है. उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है, मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी भी जारी की है.हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की वजह से मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. शिमला और देहरादून में तापमान 25-30 डिग्री के बीच रहेगा.राजस्थान मौसम का हालपश्चिमी राजस्थान में 15 मई से लू चलने का अनुमान है, लेकिन आज मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
बिहार के कई जिलों में आज ऑरेंज अलर्टबिहार के कई जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, बांका, शिवहर, मधुबनी में लू की स्थिति बन सकती है.
झारखंड में आज से लू की हो सकती है शुरुआतझारखंड में आज से लू की शुरुआत होने की संभावना है. रांची और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो का बड़ा फैसला, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत कई शहरों की फ्लाइट कैंसिल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS