क्या सर्दी को गुड बाय कहने का आ गया टाइम? दिल्ली-NCR और यूपी में अचानक बढ़ी गर्मी

Must Read

IMD Weather Forecast: मौसम में अचानक बदलाव से हर कोई परेशान है. दिल्ली में जनवरी में अचानक गर्मी लगने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार (22 जनवरी, 2025) को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री अधिक रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसका कारण एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाएं हैं.
उत्तर भारत में तापमान और बारिश का अनुमानआईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर भारत में तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. हालांकि, दिल्ली में तापमान में और वृद्धि की संभावना नहीं है. 24 जनवरी से, पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने के कारण तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है. इसके अलावा 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है.
अन्य राज्यों में कोहरायूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन राज्यों में दृश्यता कम रहने के कारण सामान्य जीवन पर असर पड़ सकता है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी मेंकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI को “अच्छा” और 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान और ऐतिहासिक रिकॉर्डबुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो छह वर्षों में जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. पिछली बार 21 जनवरी 2019 को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -