‘आतंकियों के जनाजे में कोई इमाम नमाज पढ़ाने नहीं जाएगा’, पहलगाम हमले पर बोले इमाम उमर अहमद

Must Read

Imam Umer Ahmed Ilyasi on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश है. पर्यटकों पर हमले के बाद ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से जिस तरह की बयानबाजी हो रही है और जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बहुत संजीदा मसला है.
उमर अहमद इलियासी ने दिया ये बड़ा बयान
आज तक से बात करते हुए उमर अहमद इलियासी ने कहा, “कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जिस तरह से विकास हो रहा था और सैलानी खुली हवा में घूम रहे थे, वह पाकिस्तान और आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं हुआ. लोगों से उनका नाम पूछकर उनकी हत्या की गई, जो बहुत दुखद है. जिन लोगों ने यह काम किया और जिन लोगों ने यह काम करवाया, उन्हें अपने किए का फल जरूर मिलेगा.”
इलियासी बोले- ‘ये भारत की आत्मा पर हमला’
उन्होंने आगे कहा, “ये हमला भारत की आत्मा पर हमला है. पाकिस्तान इसको आसान न समझे. पीएम मोदी और भारत सरकार ने जो फैसले लिए हैं, वो सही हैं. भारत में अगर कोई आतंकी मारा जाता है तो कोई इमाम नमाज नहीं पढ़ाएगा और भारत के अंदर उसे दफनाने की भी जगह नहीं दी जाएगी. आतंकवादी शैतान होता है और उसके साथ शैतानों जैसा व्यवहार ही किया जाएगा.”
एकजुट होकर आतंकवाद से मुकाबला करने की अपील
उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना है. सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान की झुंझलाहट है, जिसे वो जाहिर कर रहे हैं. देश का नाम है ‘पाक’ लेकिन हरकतें ‘नापाक’ हैं. पूरे विश्व को समझ में आ चुका है कि किस तरह से बेगुनाहों को मारा गया है. सभी भारत सरकार के साथ हैं. अभी तो शुरुआत है पानी की, आगे भारत सरकार और कड़े फैसले लेगी और पाकिस्तान को इसका जवाब जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, LoC पर रातभर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -