अमेरिका की तरफ से बुधवार (5 फरवरी, 2025) को 104 अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. भारत लौटे अवैध प्रवासियों में हरियाणा और गुजरात से 33-33 लोग, पंजाब से 30, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश से 3-3 और चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल हैं.
भारत लौटने के बाद इन सभी का बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया, क्योंकि इनमें से कई के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं था. इनमें से कई ऐसे थे जिनके परिवार और बच्चे अभी भी अमेरिका में रह रहे हैं. डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उनके साथ अमेरिका में कैदियों जैसा बर्ताव किया गया. उनके हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाल दी गईं, जिससे वे बेहद अपमानित महसूस कर रहे थे.
युवा कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनइस मुद्दे को लेकर दिल्ली में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की नीतियों और अमेरिका की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाया गया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोदी सरकार पर हमला
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आज देश का युवा हथकड़ियों में अमेरिका से लाया जा रहा है, और उसे अमेरिकन आर्मी के जहाज से भारत भेजा गया. ये बहुत शर्म की बात है, अमेरिकी सेना का विमान भारत की धरती पर कैसे लैंड हुआ? पिछले 10 साल से अवैध इमिग्रेशन बढ़ रहा है क्योंकि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार और शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया.”
दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों से सबसे ज्यादा लोग डिपोर्ट हुए हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. युवा अपनी सारी जमा-पूंजी, 50-50 लाख रुपए खर्च कर अवैध तरीके से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि भारत में उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है.”
क्या है ‘डंकी रूट’ और क्यों बढ़ रही है अवैध इमिग्रेशन?
दरअसल, जानकारी के लिए बता दें कि ‘डंकी रूट’ एक गैरकानूनी तरीका है, जिससे लोग एजेंट्स की मदद से अलग-अलग देशों के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं. भारत से लोग पहले दुबई, रूस, टर्की और मैक्सिको जैसे देशों में जाते हैं, और फिर चोरी-छिपे यूएस-मैक्सिको बॉर्डर को पार करने की कोशिश करते हैं. भारत में बेरोजगारी, महंगाई और सरकारी नीतियों से निराश युवा बड़ी रकम खर्च कर इस खतरनाक सफर पर निकलते हैं. कई लोग रास्ते में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, गिरफ्तार कर लिए जाते हैं या फिर मौत का सामना भी करना पड़ता है.
क्या सरकार इस मुद्दे पर कुछ करेगी?
युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है कि वो इस समस्या पर ठोस कदम उठाए. अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए कड़े कानून और एजेंट्स पर कार्रवाई जरूरी है, ताकि लोग अपनी जान को खतरे में डालकर ऐसे रास्ते न अपनाएं. अमेरिका और अन्य देशों से बातचीत करके एक बेहतर नीति बनाई जानी चाहिए, ताकि डिपोर्ट किए गए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो और उन्हें मदद मिले. सरकार की चुप्पी और बेरोज़गार युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह मामला और बड़ा हो सकता है. क्या सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाएगी, या फिर ये मामला भी बाकी मुद्दों की तरह धीरे-धीरे ठंडा पड़ जाएगा? यह देखने वाली बात होगी.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS