IIM कलकत्ता मामले ने लिया नया मोड़, पिता बोले- ‘दुष्कर्म नहीं हुआ, बेटी ऑटो से गिरी थी’

Must Read

IIM-Calcutta Rape Case: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता के परिसर में एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की शासन व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच बलात्कार की शिकार हुई महिला के पिता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल पीड़िता के पिता ने बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया है और कहा कि उनकी बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी.
शनिवार (12 जुलाई, 2025) को प्रेस से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा, ‘उन्हें शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को रात करीब 9:34 बजे फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है. उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे वहां ले गई है.’
बेटी ने खुद यौन उत्पीड़न से किया इनकार
पिता ने आगे कहा, ‘बेटी ने मुझे बताया है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न जैसा कुछ नहीं हुआ है. मुझे मेरी बेटी वापस मिल गई है और वह ठीक है. जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उससे बेटी का कोई सम्बन्ध नहीं है. बेटी वहां सिर्फ एक डॉक्यूमेंट जमा करने गई थी.’
पिता के कहा कि बेटी से अभी ज्यादा बात नहीं हुई है, क्योंकि वो सो रही है. उसके जागने के बाद मैं उससे बात करूंगा. उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने के लिए कहा गया था और उसने लिख भी दिया.
अदालत में आरोपी के वकील ने रखी दलील
दूसरी तरफ आरोपी छात्र के वकील ने कोलकाता की एक अदालत में कहा कि महिला एक काउंसलर थी. दोनों ऑनलाइन जुड़े थे और महिला काउंसलिंग देने के लिए आईआईएम स्थित छात्र के हॉस्टल गई थी.
जांच के बाद ही पता चलेगा सच
वहीं राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि किसी भी पार्टी को इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस समय यह कहना जल्दबाजी होगी कि वास्तव में क्या हुआ था और पुलिस को अपना काम (जांच) करने दिया जाना चाहिए.
महिला की शिकायत को तृणमूल से जोड़ने की कोशिशों पर नाराजगी जताते हुए तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘उनकी पार्टी को हर शिकायत, हर कथित अपराध से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. क्या उसने शिकायत दर्ज कराने से पहले हमें बताया था, बिल्कुल नहीं. अब उसके पिता मीडिया से कुछ और ही कह रहे हैं, क्या उन्होंने हमसे पूछा था. हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- केरल में स्कूलों का टाइम बदलने से मुस्लिम संगठन नाराज, बोले- ‘क्या सोने के समय चलाएं मदरसे?’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -