चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अमित शाह, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Must Read

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने टीम को बधाई दी. देशभर में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और टीम इंडिया के लिए नारे लगाए.
गृह मंत्री अमित शाह ने “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, “कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या शानदार प्रदर्शन!! टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई. आपने देश को गौरवान्वित किया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं!”
राहुल गांधी ने भी दी बधाईकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की और “एक्स” पर पोस्ट किया, “एक और शानदार जीत! कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा – रोहित की शानदार अगुआई में, जिसमें विराट ने भी अपनी खास प्रतिभा का परिचय दिया. पूरा देश इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर गर्व करता है. गौरव से एक कदम दूर – ट्रॉफी घर ले आओ, लड़कों!”
‘एक असाधारण टीमवर्क का प्रदर्शन!’भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “फाइनल में! भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी प्रभावशाली जीत पर हार्दिक बधाई. मेन इन ब्लू ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है. उन्हें इस जीत की गति को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं.”
‘ब्लू बॉयज ने शानदार खेल दिखाया!’पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत की जीत का सिलसिला जारी है और हम फाइनल में पहुंच गए हैं. हमारे ब्लू बॉयज ने बहुत बढ़िया खेला! चलो चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर ले आते हैं.”
टीम इंडिया के जीत पर नितिन गडकरीकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा,”ऑस्ट्रेलिया पर एक सनसनीखेज जीत, जोश, दृढ़ता और विशुद्ध प्रभुत्व से प्रेरित. सपना अब बस एक कदम दूर है – इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की एक आखिरी लड़ाई. राष्ट्र एकजुट होकर गौरव की जय-जयकार कर रहा है. इसके लिए आगे बढ़ो, टीम इंडिया  को घर ले आओ! चक दे ​​इंडिया!” 
देशभर में जश्न का माहौलबता दें कि टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. कानपुर, पटना, सिलीगुड़ी, दिल्ली, मुंबई और कई शहरों में जश्न मनाया गया. लोगों ने रोड पर आतिशबाजी की और “भारत माता की जय” के नारे लगाए. क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -