Himani Narwal: हरियाणा के रोहतक में शनिवार (1 मार्च) को सांपला बस स्टैंड के पास बने फ्लाईओवर के करीब झाड़ियों में एक सूटकेस मिला था. इस सूटकेस में एक लाश थी, जिसे शुरुआत में तो नहीं पहचाना जा सका लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह लाश कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की है. हिमानी हरियाणा कांग्रेस की एक बेहद सक्रिय कार्यकर्ता थीं. ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाने की उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह भी हैं. फिलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में गहन छानबीन भी कर रही है. एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है. अब तक इस मामले में क्या-क्या सामने आया है, यहां पढ़ें…
सांपला बस स्टैंड के करीब झाड़ियों में एक सूटकेस से बदबू आने लगी. राहगीरों ने पुलिस को शिकायत की. जब इसे खोलकर देखा गया तो इसमें लाश थी. बाद में पता चला यह लाश कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की है.
हिमानी का पोस्टमार्टम रविवार को हुआ. इसमें गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई. शरीर पर बाकी कहीं चोट नहीं थी. हालांकि सूटकेस में लाश डालने के कारण हाथ-पैर जरूर मुड़ गए थे. कान-नाक में खून भी जमा था, जो संभवतः गला दबने के कारण आना बताया गया.
हिमानी के परिवार ने लाश लेने से इनकार कर दिया. हिमानी का मां सविता का कहना था कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, उसके बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे.
मां सविता का कहना था कि उनकी बेटी की तरक्की से कांग्रेस के कुछ नेता जलते थे. मां ने कांग्रेस के नेताओं पर ही हत्या का शक जताया. उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग हिमानी को राजनीति के दलदल में फंसाना चाहते थे.
रविवार को प्रारंभिक छानबीन के तहत रोहतक पुलिस ने हिमानी के घर के बाहर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी खंगाले. परिचितों के बयान लिए और इसी आधार पर दो संदिग्धों से पूछताछ की. इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन (30) है. वह मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है. सचिन और हिमानी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई. इसके बाद यह दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. सचिन शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं.
पिछले एक साल से दोनों साथ-साथ थे. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि हिमानी ने उसके साथ संबंधों की वीडियो बनाई थी और उसी के जरिए वह उसे ब्लैकमेल करती थी.
आरोपी सचिन ने बताया कि वह हिमानी को 3 लाख से ज्यादा रुपए दे चुका था. आरोपी का कहना है कि एक मार्च को भी हिमानी ने उसे घर बुलाकर रुपयों की डिमांड की.
सचिन ने हिमानी को बहुत समझाया. दोनों के बीच नोंक-झोंक भी हुई और इसके बाद सचिन ने मोबाइल चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया. हत्या के बाद वह अपनी दुकान पर वापस चला गया.
सचिन दोबारा हिमानी का शव ठिकाने लगाने के लिए उसके घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया. वह पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड गया और वहीं पर सूटकेट फेंक दिया. बता दें कि अब तक जो भी जानकारियां आई हैं, वे पुलिस सूत्रों के जरिए आई हैं. इस मामले में आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें…
Amit Shah-Eknath Shinde Meet: बीजेपी में मिल जाएगी शिंदे की शिवसेना? अमित शाह ने दे दिया बड़ा ऑफर? जानें क्या-क्या बड़े दावे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS