Hardeep Puri Slamp Congress: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्मारक और उनके अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी राजनीतिक बयानबाजी जारी है. कांग्रेस लगातार इस बात पर सवाल उठा रही है कि अब तक डॉक्टर मनमोहन सिंह की स्मारक बनाने को लेकर जमीन का आवंटन क्यों नहीं हो पा रहा और इसमें क्यों देरी हो रही है? इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निगम बोध घाट पर हुए अंतिम संस्कार को लेकर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस वाले केवल फोटो खिंचवाने आ जाते हैं, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि वसर्जन के समय कोई नहीं पहुंचा.
कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि डॉ मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने को लेकर कैबिनेट में फैसला लिया जा चुका है और रही बात निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार की तो वहां पर किए गए इंतजाम के ऊपर सवाल उठाकर कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.
कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. डॉ मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ है. जो मेमोरियल बनाने की बात कही जा रही है, उसके लिए भी सरकार तैयार हो गई, लेकिन अभी की स्थिति ऐसी थी कि उसमें कुछ दिक्कतें थीं. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, ऐसे में खुले में अंतिम संस्कार मुमकिन नहीं था.
एकता स्थल पर भी कांग्रेस करवा सकती थी अंतिम संस्कार
हरदीप पुरी ने कहा कि कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान भी देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार एकता स्थल पर हुआ है, जहां पर उनके स्मारक भी बनी हुई है. अगर कांग्रेस चाहती तो उस स्थान पर भी डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो सकता था क्योंकि वह जगह पहले से ही चिन्हित है और उस जगह पर अभी भी दो स्मारक बनने की जगह खाली है.
‘कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है’
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार वालों के कथित अपमान के मुद्दे पर हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों की गाड़ी किसी काफिले की वजह से नहीं रुकी और निगम बोध घाट पर भी उनके लिए पूरे इंतजाम थे. कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.
सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं कांग्रेस नेता
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन आज जब डॉ मनमोहन सिंह की अस्थियों को प्रवाहित करना था तो उस दौरान कांग्रेस का कोई नेता वहां नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें- ‘बेहद दुखद’, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है भारत, दक्षिण कोरिया विमान हादसे पर बोला दूतावास
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS