PM Modi Wishes Happy Holi 2025: पूरा देश शुक्रवार (14 मार्च 2025) को रंगों के त्योहार होली मनाने के लिए तैयार है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 मार्च) को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है.”
दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती
दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्यों में होली के दिन कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे. पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है.
उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट
उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर मिश्रित (हिंदू-मुस्लिम)आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है. उन्होंने बताया कि गश्त बढ़ाना, निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना जैसे कदम उठाये गये हैं.
आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2025
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, “राज्य भर में पुलिस प्रशासन होली के त्योहार के लिए तैयार है. राज्य भर के सभी जिलों में शांति समिति और स्थानीय प्रशासन की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.” उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं और पुलिस किसी को भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी.” (इनपुट एजेंसी के साथ)
ये भी पढ़ें : ‘गृह मंत्रालय के सलाहकार ने मणिपुर में शांति के लिए रूपेरखा की पुष्टि की’, मेइती संगठन का दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS