राधिका यादव हत्याकांड में मां पर भी घूम रही शक की सूई, मौत के वक्त थी पहली मंजिल पर मौजूद

Must Read

Gurugram Tennis Player Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले को लेकर शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को कहा कि वह सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या कर रही थीं. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं.
गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इसलिए पिता ने बेटी को मारी गोली
राधिका यादव पिछले साल एक संगीत वीडियो में नजर आई थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस संगीत वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे.
अधिकारियों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया कि उसने राधिका पर गोली चलाई, क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की ओर से संचालित टेनिस अकादमी ही दोनों के बीच विवाद का कारण थी.
बेटी के टेनिस अकादमी चलाने को लेकर आपत्ति
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, ‘उसके पिता इससे खुश नहीं थे. दीपक ने खुलासा किया है कि उसे अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने को लेकर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. कई बार दीपक ने राधिका को अकादमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. गुस्से में आकर दीपक ने राधिका को तीन बार गोली मारी.’
पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को लगता था कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है और किराये से भी कमाता है. इसलिए उसकी बेटी को अकादमी चलाने की कोई जरूरत नहीं है. शुक्रवार को गुरुग्राम की एक अदालत ने दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने दो दिन की मांगी हिरासत
अदालत के बाहर, पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आरोपी की दो दिन की हिरासत मांगी है. उन्होंने कहा, ‘हमें उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर की गोलियां बरामद करनी हैं. हमें इस बात का पता लगाना है कि उसके पास कितनी गोलियां थीं.’
यह पूछे जाने पर कि गोलियां कहां से बरामद की जानी हैं तो अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी की रेवाड़ी के पास कसम गांव में जमीन है, हमें गोलियां वहीं से लानी है.’ मीडियाकर्मियों के एक समूह ने अदालत से बाहर आते समय आरोपी से कई सवाल पूछे, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत गाड़ी में बैठा दिया.
अस्पताल ले जाने से पहले दम तोड़ चुकी थी राधिका
प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे उन्होंने अचानक एक ‘तेज आवाज’ सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे. कुलदीप ने कहा, ‘मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटना दोपहर करीब दो बजे हुई, जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी. कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था और यह बात प्राथमिकी में दर्ज है.
राधिका को लगी थी 3 गोलियां
पुलिस के अनुसार, दीपक ने कम से कम पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पहले कहा गया था कि राधिका की मां नीचे वाले फ्लोर पर थी और गोलियों की आवाज सुनकर ऊपर की ओर दौड़ीं. उनके अनुसार, गोलियों की आवाज प्रेशर कुकर के फटने जैसी थी.
पूर्व टेनिस खिलाड़ी के चाचा कुलदीप ने पुलिस से कहा, ‘मेरी भतीजी एक बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी और उसने कई ट्रॉफियां जीती थीं. मेरी समझ नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों की गई? मेरे भाई के पास लाइसेंस वाली .32 बोर की रिवॉल्वर है, वह वहीं पड़ी थी.’
ये भी पढ़ें:- ‘संविधान को बदलना है बीजेपी का मिशन’, मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -