Gujarat News: गुजरात के बोटाद जिले में पुलिस ने शनिवार (4 जनवरी) को एक महिला को उसके पति की आत्महत्या के मामले में हिरासत में लिया है. महिला जया सथाडिया पर मानसिक उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस के अनुसार 39 वर्षीय सुरेश साथदिया ने 30 दिसंबर को जमराला गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुरेश के पिता बाबू साथदिया की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश के मोबाइल फोन से मिले एक वीडियो में वह रोते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए. वीडियो में उन्होंने कहा “उसको ऐसा सबक सिखाना जो वह जिंदगी भर याद रखे. वह न मेरी थी और न बच्चों की. उसने मुझे धोखा दिया और मुझे मरने पर मजबूर कर दिया.”
आत्महत्या से पहले किया था वीडियो रिकॉर्ड
एफआईआर के अनुसार जया अक्सर अपने पति से झगड़कर मायके चली जाती थी. घटना वाले दिन सुरेश जया को घर लाने के लिए उसके मायके गए थे, लेकिन जया ने वापस आने से मना कर दिया. इसके बाद सुरेश घर लौटे और आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया.
ये वीडियो उनके मोबाइल फोन में मिला, लेकिन इसे न तो किसी को भेजा गया और न ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. सुरेश के पिता ने बताया कि परिवार अंतिम संस्कार के कामों में व्यस्त था जिसके चलते शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई. सुरेश के चार बड़े भाई और दो बहनें हैं.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बोटाद के उप पुलिस अधीक्षक एन.पी. अहिर ने कहा “हमने महिला को हिरासत में लिया है और वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेंगे ताकि उत्पीड़न की प्रकृति की गहराई से जांच हो सके.” सुरेश और जया की शादी को 17 साल हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड! इन इलाकों में बारिश-तूफान का कहर, जानें मौसम का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS