सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, महादेव के दर्शन-जलाभिषेक किया

0
9
सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, महादेव के दर्शन-जलाभिषेक किया

PM Modi on Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार (02 मार्च, 2025) को पीएम मोदी ने सोमनाथ महादेव के दर्शन किए और जलाभिषेक किया. पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में मार्कण्डेय पूजा और ध्वज पूजा की. 
सोमनाथ मंदिर में विद्वानों ने शास्त्रीय मंत्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. मंदिर में सोमनाथ संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया. पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सोमनाथ ट्रस्ट इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का प्रबंधन करता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. 
पीएम मोदी ने वनतारा का दौरा कियापीएम मोदी गुजरात यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार शाम को यहां पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया. 3 हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है. यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र है और दुर्व्यवहार तथा शोषण से बचाए गए पशुओं को अभयारण्य पुनर्वास एवं चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है. 
पीएम मोदी की वंतारा यात्रा के दौरान उनके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका भी थीं. वंतारा में 200 से अधिक बचाए गए हाथियों को रखा गया है.
सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे पीएम मोदी न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक, सासन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे. ‘सिंह सदन’ लौटने पर प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष के रूप में इसकी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद पीएम मोदी सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से भी बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़े: 
‘आप खत्म हो जाओगे लेकिन हिंदू धर्म…’, कोलकाता से हिमंत बिस्वा सरमा का ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here