‘मैं इस सरकार को चेतावनी दे रहा’, लोकसभा में वक्फ बिल पर मोदी सरकार पर भड़के ओवैसी

spot_img

Must Read

वक्फ बोर्ड मामले को लेकर लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. वक्फ मामले पर ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दे डाली. AIMIM सांसद ने कहा, “मैं इस सरकार को सावधान करते हुए चेतावनी दे रहा हूं कि अगर आप मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं, तो ये अनुच्छेद-25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा. इससे इस देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी.
लोकसभा में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाने से देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. मोदी सरकार के इस वक्फ कानून को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है. कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी. कुछ भी नहीं बचेगा. मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा- ओवैसीओवैसी ने कहा, “आप भारत को ‘विकसित भारत’ बनाना चाहते हैं, हम भी ‘विकसित भारत’ चाहते हैं. आप इस देश को 80 और 90 के दशक की शुरुआत में वापस ले जाना चाहते हैं, तो ये आपकी जिम्मेदारी होगी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक गौरवशाली भारतीय मुसलमान के रूप में, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा. मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊंगा. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. 
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम यहां (संसद) में आकर कूटनीतिक बातचीत नहीं करेंगे. ये वो सदन है, जहां मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है, कि मेरा समुदाय और हम गर्वित भारतीय हैं. ये मेरी संपत्ति है, किसी ने नहीं दी है. आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते. वक्फ मेरे लिए पूजा का एक रूप है.”बता दें कि केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया है. इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हैं. विपक्ष के कल्याण बनर्जी, मोहम्मद जावेद, असदुद्दीन ओवैसी, नासिर हुसैन, मोहिबुल्लाह नदवी, अरविंद सावंत, नदीमुल हक और इमरान मसूद इसके सदस्य हैं.अमानतुल्लाह खान पर ये क्या भविष्यवाणी कर गए असदुद्दीन ओवैसी? शिफा उर रहमान के समर्थन में किया रोड शो

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -