श्रीगंगानगर में 1 लाख 97 हजार 613 हेक्टेयर में फैली चना की फसल
श्री गंगानगर•Mar 09, 2025 / 01:04 pm•Krishan chauhan श्रीगंगानगर कृषि बाहुल श्रीगंगानगर खंड में इस बार चना की फसल भी अच्छी है। खंड में चना की फसल 1 लाख 97 हजार 613 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खड़ी है। फरवरी माह के अंत में हुई हल्की बारिश ने चना की फसल के लिए अमृत का काम किया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि इस वर्ष चना की फसल की स्थिति बेहद अच्छी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चना की फसल के आंकड़े भी उत्साहवर्धक हैं। श्रीगंगानगर जिले में 51,930 हेक्टेयर,अनूपगढ़ क्षेत्र में 23,463 हेक्टेयर और हनुमानगढ़ जिले में 1,22,220 हेक्टेयर क्षेत्र में चना की फसल खड़ी है। विभिन्न क्षेत्रों में चना की गुणवत्ता और उत्पादन के दृष्टिकोण से अच्छी परिपक्वता देखी जा रही है। इस वर्ष चना की एमएसपी में भी हुआ इजाफा कृषि विभाग के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चना की एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जो पिछले वर्ष की 5440 रुपए प्रति क्विंटल से 210 रुपए अधिक है। इस वृद्धि से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा नोहर व भादरा में अच्छी चना की फसल सेवानिवृत उप-निदेशक श्रीगंगानगर डॉ. मिलिंद सिंह का कहना है कि विशेष रूप से हनुमानगढ़ जिले के नोहर और भादरा और श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र के बारानी क्षेत्रों में चना की फसल के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस वर्ष चना का उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक हो सकता है,जो किसानों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। संबंधित खबरेंHindi News / Sri Ganganagar / क्षेत्र में चना की अच्छी फसल, बरसात ने लगाया सहारा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS