Gautam Adani at Ajmer Sharif Dargah: उद्योगपति गौतम अडानी शनिवार (15 फरवरी,2025) को अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ अजमेर पहुंचे. उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. इसके साथ ही चादर और अकीदत के फूल पेश किए और देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी.
गौतम अडानी का स्वागत दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने किया और उन्हें जियारत करवाई. इसके बाद उन्हें तबरुक भेंट किया गया. जानकारी के मुताबिक, गौतम अडानी किशनगढ़ एयरपोर्ट से निजी विमान से पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से अजमेर दरगाह पहुंचे.
दरगाह में कव्वाली का लिया आनंदजियारत के बाद गौतम अडानी दरगाह के बेगमी दलान में पहुंचे और वहां कव्वाली सुनी. दरगाह में आने वाले जायरीन अक्सर यहां बैठकर सूफी संगीत का आनंद लेते हैं. इस दौरान, खादिम सलमान चिश्ती ने सूफी परंपरा और ख्वाजा साहब की शिक्षाओं पर चर्चा की.
शादी समारोह में होंगे शामिलदरगाह जियारत के बाद गौतम अडानी अजमेर के महावीर सर्किल क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम उनके किसी करीबी से जुड़ा हुआ है. समारोह में भाग लेने के बाद,वे किशनगढ़ एयरपोर्ट से निजी विमान से रवाना होंगे.
7 फरवरी को हुई थी अडानी के छोटे बेटे की शादीबता दें कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की 7 फरवरी, 2025 को शादी थी. वह हीरा कारोबारी जैमिन शाह के बेटी दीवा जैमिन शाह संग सात फेरे लिए. बेटे की शादी के ठीक एक हफ्ते बाद अडानी अपनी पत्नी संग अजमेर दरगाह पहुंचे हैं. बेटे की शादी को लेकर उन्होंने पहले सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट किए.
डोनेट किए गए 10,000 करोड़ रुपये से हर साल 500 दिव्यांग नवविवाहितों की आर्थिक रूप से मदद की जाएगी. उन्हें हर साल 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उनका मकसद समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार की पहुंच सुनिश्चित कराना है.
ये भी पढ़े: तमिल एक्टर विजय को केंद्र ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा, अन्नामलाई बोले- DMK ने क्यों नहीं दिया सिक्योरिटी कवर?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS