Gautam Adani Son Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया. अपने परिवार के साथ वह प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने भी गए. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी का ऐलान किया. उन्होंने बताया है कि उनके बेटे की शादी 7 फरवरी को है.
गौतम अडानी ने कहा, ‘जीत की शादी 7 फरवरी को है. हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह हैं. उनकी शादी बहुत ही साधारण और पूरे पारंपरिक तरीके से होगी’
अडानी ने कहा, ‘आज मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव था. मैंने जो अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है. मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ नहीं है.
गौतम अडानी ने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, यहां की आबादी 27 करोड़ है. अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान देना जारी रखेगा. हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
खबर में अपडेशन जारी है..
यह भी पढ़ें…
Monalisa In Mahakumbh: कजरारी आंखों वाली मोनालिसा ने नहीं छोड़ा महाकुंभ! दादा बोले- सब परेशान कर रहे उसे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS