गौरव गोगोई का पलटवार- ‘आडवाणी ने पाक जाकर जिन्ना की तारीफों के पुल बांधे, पीएम मोदी ने…’

Must Read

Gaurav Gogoi Hits Back on Himanta: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पाकिस्तान यात्रा के लिए अपने खिलाफ की गई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की टिप्पणियों पर मंगलवार (20 मई 2025) को कड़ा विरोध जताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत उसके कई नेता पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं और यहां तक कि मोहम्मद अली जिन्ना की ‘‘तारीफों के पुल बांध चुके हैं.’’
गोगोई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘‘जन्मदिन समारोह में शामिल होने’’ के लिए लाहौर गए थे. शर्मा ने रविवार (20 मई 2025) को गोगोई पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के आमंत्रण पर पाकिस्तान जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस नेता पड़ोसी देश के (सत्ता) प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम करते हैं.
छिपाने के लिए कुछ नहीं- गौरव गोगोई
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा कि भारत सरकार को उनके पाकिस्तान दौरे के बारे में पूरी जानकारी थी. गोगोई ने कहा कि उन्होंने अपने पासपोर्ट की एक प्रति भी जमा कर दी है और उनकी यात्रा के बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
‘आडवाणी ने चढ़ाई जिन्ना की मजार पर चादर’
गोगोई ने कहा, ‘‘बीते सालों में कई भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान का दौरा किया है. लालकृष्ण आडवाणी ने 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की कब्र पर चादर पेश की थी. उन्होंने जिन्ना की बहुत अधिक तारीफ भी की थी.’’ उन्होंने 2015 में मोदी की लाहौर यात्रा और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह की जिन्ना पर लिखी गई किताब का भी जिक्र किया.
‘एसआईटी द्वारा की जा रही जांच के लिए तैयार’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए एक पाकिस्तानी टीम को भी आमंत्रित किया था. इस टीम में एक आईएसआई अधिकारी भी था.’’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के माध्यम से अपने कथित पाकिस्तान संबंधों के लिए असम सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जा रही जांच के लिए तैयार हैं.
शर्मा का आरोप- ‘गोगोई का उनकी पत्नी के जरिये पाकिस्तान से संबंध’
उन्होंने कहा, ‘‘शर्मा सभी को बता रहे हैं कि एसआईटी सितंबर में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखते हुए आपको सितंबर तक इंतजार करने की क्या जरूरत है? गोगोई ने कहा कि वह (शर्मा) इतनी जल्दी जांच पूरी करने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए वह इसे सितंबर तक खींचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आएगा. शर्मा ने इसके पहले आरोप लगाया था कि गोगोई का उनकी पत्नी के जरिये पाकिस्तान से संबंध है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -