लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर, फिर बाहर कैसे फल-फूल रहा गैंग? सामने आ गई असल वजह

Must Read

Anmol Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बाश्नोई का नाम चर्चा में है. हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. फिर भी उसका गैंग एक्टिव है और वह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने गैंग की कमान संभाल चुका है.
अनमोल बिश्नोई ही गैंग के बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिला रहा है, जिनमें इसी साल अप्रैल महीने में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने और एनसीपी (अजीत पवार) दल के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या में भी अनमोल का नाम सामने आया है.
NIA ने अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम
एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद से अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के रडार पर आ गया था और एनआईए को इसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए NIA की ओर से 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई. एनआईए ने साल 2022 में अनमोल के खिलाफ दो केस में चार्जशीट दाखिल की था. अनमोल पर ड्रग ट्रैफिकिंग, इंटरनेशनल एक्टोर्शन रैकेट चलाने को लेकर आरोप लगाया गया है. एनआईए ने अनमोल को ‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट में डाल दिया है और लोगों से उसकी गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने को अनुरोध किया है.
अमेरिकी अधिकारियों ने दी अनमोल से संबंधित जानकारी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग समेत कई मामले में फरार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने सचेत किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल बिश्नोई की अमेरिकी धरती पर होने के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने पिछले महीने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने के लिए एक विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी.
यह भी पढ़ेंः Lawrence Bishnoi: अमेरिका ने दी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की ‘खबर’! बड़े एक्शन की तैयारी में मुंबई पुलिस

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -