कौन बनेगा CM फेस? आम आदमी पार्टी के सवाल पर बीजेपी ने AAP को ही घेरा

Must Read

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानबाजी जारी है. जहां आप बीजेपी से लगातार पूछ रही है कि उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, वहीं अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी से यही सवाल पूछा है.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं, तो पार्टी को यह याद रखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्तों के चलते केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, केजरीवाल सचिवालय नहीं जा सकते, सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते और मुख्यमंत्री कार्यालय का उपयोग नहीं कर सकते. ठाकुर ने यह भी पूछा कि आप के पास केजरीवाल के अलावा कोई दूसरा चेहरा है या नहीं, जो मुख्यमंत्री बन सके.
आप की रणनीति और आरोपआम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी को घेरने के लिए अभियान चला रही है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के बिना मुख्यमंत्री के चेहरे को “बिना दूल्हे की बारात” कहकर तंज कसा. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके नेता जैसे रमेश बिधूड़ी ही उनके मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं. आप ने बिधूड़ी के बयानों को आपत्तिजनक बताते हुए यह दावा किया कि बीजेपी में ऐसे ही नेता मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
विपक्ष का पलटवारअनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि आप के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं और उनके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ चल रहे मामलों और जमानत की शर्तों के कारण वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. इसी तरह, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी कहा था कि केजरीवाल जमानत पर बाहर हैं और वह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने के लायक नहीं हैं.
सियासी खींचतानआम आदमी पार्टी बीजेपी से बार-बार यह सवाल कर रही है कि उनके मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. दूसरी ओर, बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने आप और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि खुद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः  राष्ट्रपति पद से विदाई के बाद कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए जो बाइडन, बोले- ‘व्हाइट हाउस छोड़ रहे हैं लड़ाई नहीं’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -