पूर्व रॉ चीफ ने अपनी किताब में फारुख अब्दुल्ला को लेकर क्या लिखा, जो खड़ा हो गया सियासी बवंडर?

Must Read

Ex-RAW Chief’s book on Sheikh Abdullah : पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह (एएस) दुलत की एक नई किताब ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ (The Chief Minister and The Spy) ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में तूफान मचा दिया है. पूर्व रॉ चीफ ने इस किताब में जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के बारे में जिक्र किया है.
फारुख अब्दुल्ला को लेकर पूर्व रॉ चीफ ने लिखी किताब
अपनी किताब ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ में पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के बारे में बात करते हुए पूर्व रॉ चीफ अमरजीत सिंह (एएस) दुलत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “फारुख अब्दुल्ला से मेरी दोस्ती अभी भी है, यह किताब 370 पर नहीं है, बल्कि यह किताब फारुख अब्दुल्ला को लेकर है.

“I have been misquoted, my book is full of praise for Farooq Abdullah, there is nothing against him”: Former RAW chief AS DulatRead @ANI Story | #FarooqAbdullah #RAW #article370 pic.twitter.com/W402hacasV
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2025

पूर्व रॉ चीफ के बुक लॉन्च पर आने के लिए शेख अब्दुल्ला ने भरी हामी
पूर्व रॉ चीफ ने कहा कि कल उनको मेरी बुक की लांच में भी आना है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आएंगे. उनको मालूम है कि उनको आना है और मेरी उनसे बात भी हुई है और उन्होंने कहा है कि वह आएंगे.
उन्होंने कहा कि मेरी बुक का केवल एक हिस्सा निकालकर बातें की जा रही है, लेकिन उसको पूरा पढ़ना चाहिए. फारुख साहब ने हमेशा कहा है कि वह दिल्ली के साथ हैं, लेकिन दिल्ली उनको अपना नहीं समझती.
पूर्व रॉ चीफ 370 और शेख अब्दुल्ला के बारे में क्या लिखा
पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने एएनआई से कहा, “जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से दो दिन पहले फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और उनका एक सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. फारुख अब्दुल्ला ने कहा था अगर राज्य से 370 हटाना ही था तो हमें भी कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए था. हम इसको तो विधानसभा से भी कर देते, लेकिन हमें तो कैद कर दिया गया, हमें विश्वास में नहीं लिया गया. जिस तरह से सेना को बुलाया गया, यह गलत था.”
एएस दुलत ने कहा कि अगर वह खफा हैं तो खफा रहें, यह तो दोस्ती में चलता रहता है, लेकिन हमारे बीच कोई दरार नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि मैंने किताब बेचने के लिए चीप स्टंट किया है तो उनको वही समझने दें, लेकिन एक बार किताब पढ़ लें, फिर बात करें.
एएस दुलत ने शेख अब्दुल्ला की तारीफ की
पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने फारुख अब्दुल्ला के बार में कहा, “कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला से बड़ा लीडर कोई नहीं है. उनके आधे जितना भी नहीं है और फारुख अब्दुल्ला नेशनलिस्ट लीडर हैं. हम कश्मीर को समझ ही नहीं पाए हैं. हमें इसको समझने की जरुरत है.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -