बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत, घर से शव बरामद

Must Read

Dilip Ghosh stepson dead: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे प्रीतम उर्फ श्रींजॉय की मौत हो गई है. प्रीतम का शव कोलकाता के न्यू टाउन के शापुरजी में उसके घर से बरामद किया गया है. प्रीतम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे थे, जिन्होंने इसी साल 18 अप्रैल को एक प्राइवेट समारोह में शादी की है.
28 साल के प्रीतम बिधाननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत टेक्नो पीसी इलाके में रहते थे. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जिन्हें मंगलवार (13 मई) की सुबह में बेहोशी की हालत में देखा गया. आननफानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रीतम की मौत के पीछे क्या था कारण?
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार प्रीतम की मौत के पीछे की असली वजह क्या है. प्रीतम के शव को नजदीकी अस्पताल से विधाननगर जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल के सूत्रों ने एबीपी को बताया की प्रीतम के गर्दन पर फंदे के निशान पाए गए हैं और शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है. फिलहाल प्रीतम के शव को आरजी कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अब उसके मौत के असली कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
पुलिस ने मामले की शुरू की तहकीकात
प्रीतम की मौत को लेकर अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. इस बात की भी अभी तक पुष्टि नही हो पाई है कि वह अपने घर में अकेले रहते थे या उनके साथ कोई और भी रहता था. फिलहाल पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस अपनी जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या प्रीतम किसी डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पुलिस इसके लिए प्रीतम के मोबाइल की भी जांच कर रही है ताकि उसके मोबाइल के जरिए पुलिस को कोई सुराग मिल सके.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -