Flights and trains delayed due to fog: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई जिससे हवाई और रेल सेवाओं पर असर पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.
सेंट्रल कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 6 बजे के करीब 408 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक विज्ञप्ति में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. लो विजिबिलिटी की वजह से 150 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
फ्लाइट्स और ट्रेन हुईं प्रभावित
फ्लाइटराडार24 के अनुसार, औसत 41 मिनट की देरी हुई. हालांकि, डीआईएएल ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि सीएटी III-अनुपालन वाली उड़ानें टेक ऑफ और लैंड कर सकती हैं. उत्तर भारत में पिछले कुछ सप्ताहों में घने कोहरे के कारण सैकड़ों उड़ानें और रेलगाड़ियां रद्द या देर से चल रही हैं. कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही हैं.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली- वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत चरण 3 के प्रावधानों को फिर से लागू किया गया.
ये ट्रेन चल रही हैं लेट
ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर
ट्रेन संख्या 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल
ट्रेन संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12429 एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेसट्रेन संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12414 जाट अजमेर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12485 NED SGNR SF एक्सप्रेस
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का आकलन किया गया, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार शाम 4 बजे 357 बजे तक पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था. दिल्ली- वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति और खराब होने से बचाने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारित मानदंडों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया.रविवार को ग्रैप चरण 3 में गैर-औद्योगिक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.
चरण 3 के अंतर्गत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करना आवश्यक है.चरण 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के निर्माताओं में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहन) पर प्रतिबंध है.चरण 3 में राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-IV या पुराने मानक वाले गैर-आवश्यक डीजल इंजन से चलने वाले मध्यम श्रेणी के मॉडल पर भी प्रतिबंध है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS