राहुल गांधी पर क्यों हुई FIR? मकर द्वार पर क्या हुआ ऐसा लोकसभा अध्यक्ष को सुनाना पड़ा बड़ा फरमा

Must Read

FIR Against Rahul Gandhi: संसद के मकर द्वार के पास हुई धक्का-मुक्की का मामला बढ़ता जा रहा है. बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसके खिलाफ शुक्रवार यानी आज (20 दिसंबर 2024) देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान ने प्रदर्शन की घोषणा की है. कांग्रेस के इस देशव्यापी प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता और नेता आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर माफी के साथ ही इस्तीफ़े की मांग करेंगे.
ओम बिरला ने दिए कड़े निर्देश
इन सबसे अलग इस घटना के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी गुरुवार रात कड़ा फैसला किया है. लोकसभा अध्यक्ष ने संसद के किसी भी प्रवेश द्वार पर किसी भी सांसद या राजनीतिक दल की ओर से प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. संसद के सूत्रों की मानें तो इसे लेकर ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. सुरक्षाकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सांसद, समूह या राजनीतिक दल को संसद भवन के द्वारों पर किसी तरह का धरना या प्रदर्शन न करने दिया जाए.
राहुल गांधी पर क्यों हुई है एफआईआर
बता दें कि गुरुवार को संसद में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की हुई थी. इसमें बीजेपी के दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) गिरकर चोटिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि इन दोनों सांसदों को राहुल गांधी ने धक्का देकर गिराया. देर शाम इस मामले में बीजेपी की ओर से सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत सौंपी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) को हटाकर बाकी सभी धाराएं जोड़ते हुए केस दर्ज किया जो जो शिकायत में दी गई हैं.
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक, शुक्रवार को होगा मंथन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -