Umrah Pilgrimage: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता जिनमें पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उमराह करने के लिए पवित्र शहर मदीना पहुंचे. उनके साथ नसीर वानी, जावेद डार, तनवीर सादिक और मुश्ताक गुरू जैसे पार्टी के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार ये यात्रा हाल ही में हुए चुनावों में जीत के बाद उनकी आध्यात्मिक कृतज्ञता और आत्मिक शांति के उद्देश्य से की गई.
मदीना में रहते हुए इन नेताओं ने मस्जिद-ए-नबवी में नमाज अदा की. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए शांति, मार्गदर्शन और दया की प्रार्थना की. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये यात्रा व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों स्तरों पर एक आध्यात्मिक अनुभव रही. उन्होंने इस यात्रा को आध्यात्मिक शांति पाने और समाज के लिए प्रार्थना करने का अवसर बताया.
मक्का और मदीना की यात्रा का महत्व
बताया जा रहा है कि इस यात्रा में नेताओं ने मदीना के बाद मक्का जाने की भी योजना बनाई है. उमराह जो इस्लामिक परंपरा में एक महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व मानी जाती है. इसके जरिए उन्होंने अपनी व्यक्तिगत आस्था और पार्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम माना. चुनावों में मिली सफलता को पार्टी ने लोगों का समर्थन और आशीर्वाद माना जिसे उमराह के जरिए ईश्वर को समर्पित किया गया.
नेताओं ने दिया बड़ा संदेश
डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस यात्रा के दौरान समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक यात्रा ने उन्हें राज्य और देश के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा दी है. उमराह यात्रा के माध्यम से नेताओं ने अपने अनुयायियों को ये संदेश दिया कि आध्यात्मिकता और सेवा का मेल ही सच्चे नेतृत्व का आधार है.
ये भी पढ़ें: मौजमस्ती के दिन गए, नहीं ढो पा रहे हैं खर्चे का बोझ: शहरों में रहने वाले लोगों का दर्द समझिए
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS