किसानों के साथ 2.30 घंटे चली केंद्र की बैठक, 22 फरवरी को अगली बातचीत, अनशन पर अड़े डल्लेवाल!

Must Read

Farmers Protest: एमएसपी को लेकर पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य लोगों के साथ शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को चंडीगढ़ में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों पर चर्चा की. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक पॉजिटिव नोट पर खत्म हुई है.
उन्होंने कहा, ‘डल्लेवाल जी से हमने विनीत कि आप भूख हड़ताल खत्म कर दीजिए. भारत सरकार की ओर से उनको हमने सामने जाकर हाथ जोड़कर कहा कि आप भूख हड़ताल खत्म कीजिए. 22  फरवरी को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतत्व में मींटिग होगी. उसमें हम भी शामिल होंगे.  किसानों के साथ आज बातचीत हुई. किसानों ने सभी पहलुओं पर अपनी बात रखी है. हमने 2.30 घंटे तक किसानों की बात को सुना. भारत सरकार ने जो कदम किसानों के लिए उठाए, उसको भी हमने किसानों को बताया.”
क्या बोले पंजाब के कृषि मंत्री?
वहीं, गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा, ‘किसानों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बातचीत अच्छे माहौल में हुई है. अगली मीटिंग 22 फरवरी को रखी गई है, जिसमे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. मीटिंग दिल्ली होगी या चंडीगढ़ ये दो-तीन दिन में तय होगा. पंजाब सरकार किसानों के साथ है और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. जगजीत सिंह डल्लेवाल से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और हमने अपील की है कि वे अपना आमरण अनशन खत्म कर दें मगर उन्होंने कहा है कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनता तब तक वे अपना अनशन जारी रखेंगे.’

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने क्या कहा?
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम के साथ किसानों के बीच बैठक सौहार्दपूर्ण ढंग से हुई. सरकार ने 22 फरवरी को एक और बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे.’
ये भी पढ़ें: India Energy Week 2025: सोलर से कैसे किसान होंगे मालामाल, एनर्जी वीक में एक्सपर्ट्स ने खोल दिया राज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -