‘किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर, हार्ट अटैक का खतरा’, आमरण अनशन के 27वें दिन बोले डॉक्टर

Must Read

Jagjit Dallewal is Sick: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उनका आमरण अनशन 27वें दिन भी जारी है. उनकी हालत पर नजर रख रहे डॉक्टरों ने चिंता जताते हुए चेतावनी दी है कि किसान नेता को हृदय गति रुकने और कई अंगों के काम करना बंद करने का खतरा है. 
डॉक्टर ने कहा है कि उनकी हालत हेमोडायनामिक रूप से अस्थिर है (रक्त की अस्थिर गति जिसके कारण रक्त का प्रवाह अपर्याप्त होता है). आम तौर पर ऐसे मरीजों को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत होती है. उन्हें हृदय गति रुकने का खतरा है और उनकी हालत गंभीर है.”
लगातार 27 दिनों से कर रहे भूख हड़ताल
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चिकित्सकों की सलाह के बाद वरिष्ठ किसान नेता रविवार को मंच पर नहीं आए. बयान में कहा गया कि 27 दिनों से लगातार भूख हड़ताल करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो गई है, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा है. डल्लेवाल की जांच करने वाले एक चिकित्सक ने खनौरी सीमा पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘उनके हाथ-पैर ठंडे थे. भूख से उनके तंत्रिका तंत्र, यकृत और गुर्दे जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर प्रभाव पड़ रहा है. उनका रक्तचाप भी घट-बढ़ रहा है, कभी-कभी बहुत तेजी से गिर जाता है, जो चिंता का विषय है.” 
पड़ सकता है दिल का दौरा
डॉक्टर ‘5 रीवर्स हार्ट एसोसिएशन’ नामक एक गैर सरकारी संगठन के चिकित्सकों की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह सही से बातों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि डल्लेवाल का ‘ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन’ भी सकारात्मक मिला, जो निम्न रक्तचाप का एक प्रकार है, जिससे चक्कर या हल्का सिरदर्द और बेहोशी आ सकती है. चिकित्सक ने बताया, ‘‘उनका हेमोडायनामिक (रक्त का अपर्याप्त प्रवाह) रूप से अस्थिर है. आमतौर पर ऐसे मरीजों को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत होती है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा है और उनकी हालत गंभीर है.’’
यह भी पढ़ें- ‘हमारे खिलाफ बोला तो कर देंगे नंगा’, तेलंगाना पुलिस के एसीपी ने Pushpa के सहारे साधा अल्लू अर्जुन पर निशाना

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -