डॉ. भीम राव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि विपक्ष अमित शाह के पूरे बयान को छिपा रही है और स्पीच के वीडियो के छोटे क्लिप को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पूरे बयान की वीडियो नहीं सुना रही है.
मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को अमित शाह ने संविधान पर लोकसभा में संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने बीआर अंबेडकर का जिक्र भी किया था. उनके इसी बयान को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. किरेन रिजिजू ने कहा, ‘अमित शाह ने लोकसभा में जो भाषण दिया उसका छोटा सा क्लिप निकालकर, तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया. अंबेडकर के नाम पर जो लोग गलत काम कर रहे हैं मैं उसका खंडन करना चाहता हूं. आज हाउस में हंगामा करके जो बाहर बाबा साहब का फोटो लेकर घूमकर नाटक कर रहे हैं. मैं उनका खंडन करना चाहता हूं. हमने अंबेडकर जी को हमेशा सम्मान दिया. नेहरू जी ने तो उनके खिलाफ प्रचार किया था और भारत रत्न नहीं दिया गया.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने बीआर अंबेडकर के लिए पंचतीर्थ बनाए. हमने दिल्ली की अलीपुर रोड का भी विकास करवाया, जहां बीआर अंबेडकर जी जीवन के अंतिम सालों में रहे थे. हमारी सरकार दस सालों से बाबा साहब के विजन के लिए काम कर रही है. चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी-एसटी समुदाय एक्ट को मजबूती देनी हो हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं.’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर उसे लगता है कि वह झूठ फैलाकर सालों के अपने गलत कामों, खासतौर पर बीआर अंबेडकर के लिए उनका अपमान को छिपा सकती है तो यह उनकी गलतफहमी है.
यह भी पढ़ें:-‘400 सीटें जीत लेते तो इतिहास ही दोबारा लिख देते’, अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS