‘लाल सलाम, 50 लाख दो…’, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को मैसेज में धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप

Must Read

MP Threatened: देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सीट से सांसद संजय सेठ को 50 लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी मिली है. धमकी भरा मैसेज शुक्रवार (6 दिसंबर) दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर आया जिसमें धमकी देने वाले ने “लाल सलाम” लिखकर संदेश खत्म किया. जानकारी के अनुसार यह मैसेज एक अनजान नंबर से भेजा गया था. इसके बाद संजय सेठ ने दिल्ली के एक थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में ही रुकने का फैसला लिया और अपना रांची दौरा रद्द कर दिया. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी और डीसीपी ने उनसे मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही इस घटना की जानकारी झारखंड के डीजीपी को भी दी गई है.
पुलिस कर रही है मामले की गंभीरता से जांच
सांसद संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वह सतर्क हैं और उम्मीद है कि जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में बिहार के सांसद पप्पू यादव और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. पप्पू यादव के मामले में बाद में यह खुलासा हुआ कि धमकी उनके समर्थकों ने ही दी थी. इन घटनाओं से सवाल उठता है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.Input- Uttam Vatsa
ये भी पढ़ें: रजाई और कंबल कर लें तैयार! इस दिन से यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD का अलर्ट जारी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -