Elon Musk: टेस्ला के CEO और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारतीय चुनाव आयोग की तारीफ की है. उन्होंने भारतीय चुनावों की प्रक्रिया और खासतौर पर वोटों की गिनती के आंकड़े को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत ने 1 दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती पूरी कर दी जबकि अमेरिका में कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती अभी भी जारी है.
एलन मस्क ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने जिस तरीके से इतनी बड़ी संख्या में वोटों की गिनती की वो वाकई में सराहनीय है. उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग और EVM की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे एक उदाहरण बताया. हालांकि मस्क इससे पहले EVM की विश्वसनीयता पर सवाल भी उठा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इसकी की तारीफ की. मस्क ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि भारत के चुनाव आयोग के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गया है.
अमेरिका में लंबी गिनती, भारत ने पूरी की प्रक्रियामस्क के इस पोस्ट से भारतीय चुनाव प्रणाली की तुलना अमेरिकी चुनावों से की गई. उन्होंने कैलिफोर्निया के चुनावों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां वोटों की गिनती अभी भी चल रही है, जबकि भारत में एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती हो चुकी है. यह भारत की चुनाव प्रणाली के सटीक और प्रभावी संचालन का ही उदाहरण है.
एलन मस्क का यह बयान भारत के चुनाव आयोग की कुशलता की तारीफ करने के साथ-साथ वैश्विक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. मस्क जैसे प्रभावशाली व्यक्ति का भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सकारात्मक टिप्पणी देना भारत की चुनावी व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मजबूत रूप में स्थापित करता है.
ये भी पढ़ें: Election Results 2024 Winners List: महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों पर कौन जीता-कौन हारा? एक क्लिक में देखें सारे नतीजे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS