हरियाणा ने किया यमुना का पानी ‘जहरीला’! चुनाव आयोग ने आरोपों पर अरविंद केजरीवाल से मांगा जवाब

Must Read

Delhi Assembly Elections 2025: केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हरियाणा सरकार पर लगाए गए आरोपों का सबूत पेश करने का निर्देश दिया है. केजरीवाल ने हाल ही में हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में “जहर मिलाने” का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग ने केजरीवाल से कहा है कि वह अपने बयान का ठोस सबूत पेश करें. उन्हें अपना जवाब देने के लिए कल बुधवार (29 जनवरी, 2025) की रात 8:00 बजे तक का समय दिया गया है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार की ओर से यमुना में औद्योगिक कचरा मिलाया जा रहा है, जिससे दिल्ली का पानी प्रदूषित हो रहा है. इस बयान के बाद भाजपा और आप के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है. वहीं, चुनाव आयोग ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान ऐसे आरोपों के लिए पर्याप्त साक्ष्य पेश करना आवश्यक है.
बीजेपी की चुनाव आयोग से श‍िकायतबीजेपी ने चुनाव आयोग में अपनी श‍िकायत में कहा, “केजरीवाल ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं द‍िए हैं. बिना किसी ठोस सबूत के एक चुनी हुई सरकार खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगाकर उन्होंने न केवल आपराधिक कानून का उल्लंघन किया है, बल्कि दो राज्यों के लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोश‍िश की है. इससे द‍िल्‍ली में तनाव पैदा हो सकता है”.
आरोपों पर दिल्ली जल बोर्डदिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की सीईओ शिल्पा शिंदे ने दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे पत्र में केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह दावा “तथ्यात्मक रूप से गलत, आधारहीन और भ्रामक है.” 
अमित शाह का पलटवारइससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को यह बताने की चुनौती दी कि यमुना में जो जहर मिलाया गया है, उसका नाम क्या है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, “वह दिल्ली आधिकारिक आदेश दिखाएं, जिसमें केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए यमुना के “जहरीले” पानी को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए कहा था. अमित शाह ने अपने हमले में कहा, “केजरीवाल जी, हार-जीत तो चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा है। मासूमियत दिखाते हुए आपने हरियाणा सरकार पर (यमुना में) जहर मिलाने का आरोप लगाया और दिल्ली के लोगों को डराने की कोशिश की। राजनीति इससे ज्यादा गंदी नहीं हो सकती.”  बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को काउंटिंग (मतगणना) होगी. 

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, किसानों-मिडिल क्लास का लोन माफ करने की मांग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -